Chardham Yatra 2023: चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर, नहीं बढ़ेगा किराया, जानें सरकार का पूरा प्लान

चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस बार चारधाम यात्रा के दौरान बसों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही चारधाम की यात्रा नौ दिन में संपन्न होगी।

दरअसल, अप्रैल में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर बैठक में यह फैसला किया गया है। अब चारों धाम की यात्रा नौ दिन, तीन धाम की सात दिन, दो धाम की पांच दिन करने पर सहमति बनी है। एक धाम की यात्रा पहले की तरह तीन दिन में संपन्न होगी।

इसके अलावा चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की व्यवस्था के अंतर्गत संचालित होगी। इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व कोटद्वार समेत गढ़वाल मंडल की सभी परिवहन कंपनियां और निजी बस संचालक शामिल होंगे। फिलहाल यात्रा के लिए संचालित बसों का किराया बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं बनी है और तय हुआ कि सरकार की ओर से तय किराये के अनुसार ही बसों का संचालन होगा। इतना ही नहीं, अभी तक धामों की यात्रा के हिसाब से तय बसों की लौट-फेर की समय-सीमा भी कम की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *