Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Odisha:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, इसके साथ ही उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी.

राष्ट्रपति शालीमार-बादामपहाड़, बादामपहाड़-राउरकेला वीकली एक्सप्रेस और बादामपहाड़ और टाटानगर के बीच ट्रेन को रवाना किया । रेलवे अधिकारी ने कहा कि “यह ट्रेनें आदिवासी इलाकों को बड़े शहरों से जोड़ेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और आदिवासी पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।”

रेलवे के अनुसार, शालीमार-बादामपहाड़ वीकली एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास शालीमार को ओडिशा के बादामपहाड़ से जोड़ने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी। दूसरी वीकली एक्सप्रेस ट्रेन बादामपहाड़ के खनिज समृद्ध इलाकों को भारत की स्टील सिटी कहे जाने वाले राउरकेला से जोड़ेगी।

तीसरी ट्रेन टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू- रोज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह रविवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। रेलवे के मुताबिक, ये ट्रेन बादामपहाड़ और झारखंड के महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर टाटानगर को जोड़ेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे एसईआर की तरफ से बताया गया कि यह ट्रेनें खनिज समृद्ध और औद्योगिक इलाकों से गुजरेंगी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधा देंगी। एसईआर के एक अधिकारी ने कहा कि इन ट्रेनों से प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और कॉर्पोरेट घरानों तक छात्रों और नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को फायदा होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि “यह रेलवे और इस इलाके के लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि माननीय राष्ट्रपति तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी। इससे बेहतर क्या हो सकता है कि राष्ट्रपति स्वयं यहां आएं और ट्रेनों का उद्घाटन करें। इस इलाके में डेमू और मेमू सेवाओं की पहुंच थी। इतने सालों में ये पहली बार है कि एक एक्सप्रेस ट्रेन इस जगह पर आ रही है ताकि लोग कोलकाता जा सकें और अपना काम कर सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *