Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे ने वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रदूषण से निपटने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने कमिश्नर से कहा है कि वो एक हजार टैंकर किराए पर लें और धूल हटाने के लिए सड़कों की धुलाई करें। उन्होंने कहा कि वो एंटी-स्मॉग गन सहित अलग-अलग मशीनों का उपयोग कर रहे हैं और निगम के सभी कर्मचारी फील्ड पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के पर्यावरण और बुनियादी ढांचे के विकास के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए। सीएम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हम क्लाउड सीडिंग भी करेंगे। इसके लिए हम 100 प्रतिशत सटीकता के साथ दुबई की कंपनी के साथ एमओयू करने पर विचार कर रहे हैं।

नगर निकाय की तरफ से कहा गया कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत धूल को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के 24 प्रशासनिक वार्डों में कुल 584 किलोमीटर लंबी सड़कों को नियमित रूप से धोया और साफ किया जा रहा है।

एकनाथ शिंदे ने बताया कि “मुंबई में जो पिछले कई हफ्ते में पॉल्यूशन की लेवल बढ़ी थी, इसलिए मैंने एक स्पेशल बैठक ली थी। कमिश्नर एमएमआरडीए और सभी लोगों के साथ में उनको इंस्ट्रक्शन दिए हुए थे कि मुंबई का पॉल्यूशन कम करना है और इसके लिए मेन पावर आउटसोर्स करो, ज्यादा टीम लगा दो और रोड की सफाई करो, रोड के डेब्रिस को निकाल दो, उसके साथ रोड को पानी से धोना है। मैंने कमिश्नर जी को कहा है एक हजार टैंकर आप रेंट पर ले लो अल्टरनेट डे रोड की सफाई हो जाए, डस्ट निकल जाए और पानी के साथ अल्टरनेट डे रोड की धुलाई भी हो जाए और फोगर भी यूज किया है। एंट्री स्मोग गन यूज किया है। एक दम जेटिंग मशीन यूज किया है। ताकि अभी मैं देख रहा हूं पूरी तरह कारपोरेशन के लोग रास्ते पर उतर कर काम कर रहे हैं। और ऐसा ही रहा तो निश्चित रूप से सभी लोग कंस्ट्रक्शन साइड है उनको भी इंस्ट्रक्शन दिए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मेट्रो के काम शुरू हैं एमएमआरडीए के काम शुरू हैं। बुलेट ट्रेन के काम शुरू हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के काम बहुत शुरू है और इसका फायदा भी लोगों को होगा, लाखों लोगों को लेकिन इसके साथ एनवायरनमेंट का भी बैलेंस रखना जरूरी है और इसलिए कारपोरेशन और हमारी जितनी भी टीम है ये काम पर लगी हुई है। निश्चित रूप से जरूर पड़ेगी तो क्लाउड सीडिंग भी करने की मैंने सूचना दी हुई है। एक दुबई बेस जो कंपनी है उसका एक्यूरेट काम एक्यूरेसी 100 परसेंट है तो उनसे भी एमओयू होगा और मुंबई का पॉल्यूशन कम करने के लिए जो भी करना है वो पूरी तरह गवर्नमेंट और कारपोरेशन करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *