Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई है, ये प्रतियोगिता 26 अप्रैल तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एएमएफआई थिएटर ग्राउंड में आयोजित होगी। इसमें 25 राज्यों के 500 से ज्यादा पहलवान हिस्सा लेंगे। भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष संजय सिंह से जुड़े तमाम विवाद खत्म होने और उनकी नियुक्ति दोबारा होने के बाद ये पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश में कोई राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट होगा।
पहले दिन 24 अप्रैल को फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जबकि दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी। आखिरी दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे।
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि “प्रतियोगिता शुरू हो गई है, 25 राज्यों की टीम आई है जिसमें से 15 राज्यों की तो पूरी टीम आई है, फुट वजन आया हुआ है और 10 टीम को वाइल्ड एंट्री दी गई थी।”
इसके साथ ही कहा कि “इधर के लिए बहुत एक्सपोजर रहेगा पहलवानों को और आगे भी यहां कुश्तियां आयोजित की जाएंगी जिससे पूर्वांचल की कुश्ती बढ़े। पहलवानों को देखने से, पहलवानों का लड़ने का तरीका देखने से उसका एक्सपोजर हमारे नए पहलवानों को बहुत मिलता है।”