Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में प्रीति सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेट से राजकुमार संतोषी के साथ पहली फोटो भी शेयर की। ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।फिल्म में ए. आर. रहमान का संगीत और जावेद अख्तर के बोल है।
बड़े पर्दे पर प्रीति जिंटा को आखिरी बार 2018 में आई हिंदी फिल्म “भैयाजी सुपरहिट” में देखा गया था। इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रिति ने फिल्म के बारे में अपडेट करते हुए लिखा कि “लाहौर 1947 #न्यूमूवी #शूट #टिंग के सेट पर।”
सनी देओल और प्रिति जिंटा एक साथ ‘फर्ज’ (2001) और ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ (2003) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।