Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और पी.वी. सिंधु के बाहर होने से बहुत बड़ा झटका लगा है। पदक के मजबूत दावेदार माने जा रहे चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी क्वार्टरफाइनल में हार गए, वहीं पी.वी. सिंधु वूमन सिंगल प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन की हे बिन जियाओ से हार गईं।
ऑल इंडिया टूर्नामेंट में खराब स्वास्थ्य से परेशान एच.एस. प्रणय को हराने वाले लक्ष्य सेन पदक की दौड़ में भारतीय खिलाड़ी बचे हैं, अब क्वार्टर फाइनल में सेन का मुकाबला चीनी ताइपे के चाउ टीएन-चेन से होगा।
वहीं सात्विक और चिराग बेहद कांटे के क्वार्टर फाइनल मैच में 21-13 14-21 16-21 से हार गए, तीसरे ओलंपिक पदक पर निशाना साधने वीली पी.वी. सिंधु दुनिया की 9वें नंबर की चीन की खिलाड़ी हे-बिंग जिओ से 19-21, 14-21 से हार गईं।
सिंधु गेम में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं, वहीं चीन की बिंग जिओ ने लगातार आक्रामक हमले से पकड़ मजबूत बनाए रखी, मैच में सिंधु को लगातार अप्रत्याशित गलतियां महंगी पड़ीं।