IPL 2025: पहले तीन IPL मैचों में रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान

IPL 2025: उदीयमान स्टार रियान पराग पहले तीन IPL मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद BCCI ने विकेटकीपिंग से मना किया है। इसके मायने है कि वे इन मैचों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही मौजूद होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच के दौरान सैमसंग की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें छोटी सर्जरी करानी पड़ी।

उन्हें बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बेंगलुरू में BCCI के उत्कृष्टता केंद्र की मेडिकल और खेल विज्ञान टीमों ने उन्हें ऊंगली को कुछ और आराम देने की सलाह दी है। यही वजह है कि 23 साल के पराग को IPL के सबसे युवा कप्तानों में से एक बनने का मौका मिला है। विराट कोहली सबसे युवा कप्तान रहे हैं जब वे 22 साल की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान बने थे।

रॉयल्स ने एक बयान में कहा , ‘‘ राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग IPL 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तान होंगे।’’ इसमें कहा गया, ‘‘युवा हरफनमौला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तान होंगे। इसके बाद 26 मार्च को गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे।’’

सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी कर सकेंगे। रॉयल्स टीम प्रबंधन ने बताया कि ज्यादा अनुभवी यशस्वी जायसवाल की बजाए रियान को कप्तानी क्यों सौंपी गई। टीम ने कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स ने रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे असम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलक दे चुके हैं।”

One thought on “IPL 2025: पहले तीन IPL मैचों में रियान पराग होंगे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *