India vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता भेजा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शामत आ चुकी है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों से बुने जाल से कैसे बाहर निकला जाए?
India vs Sri Lanka: 
वहीं, टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद सिराज ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पस्त कर दी। श्रीलंकाई टीम मात्र 15.2 ओवर में 50 रन पर पवेलियन लौट चुकी है. इस मैच के हीरो सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज बुमराह को एक सफलता मिली.