Asia Cup 2024: भारत की महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंच गई है, नौवां एशिया कप 19 जुलाई से शुरू होगा।
आठ टीमों का टूर्नामेंट लगातार पांचवी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, बांग्लादेश में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से पहले इसका आयोजन किया गया है।
भारत और बांग्लादेश की टीम मंगलवार शाम को श्रीलंका पहुंचीं, आठ टीमों को चार-चार के ग्रुप में रखा गया है, दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जाएंगी।
फाइनल 28 जुलाई को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, पिछली बार एशिया कप भारत ने जीता था, वैसे एक बार को छोड़कर भारत ने एशिया कप के सभी एडिशन जीते हैं।
2018 में मलेशिया में खेले गए एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था।