Mumbai: मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जून तिमाही में पैसेंजर ट्रैफिक सात फीसदी से ज्यादा बढ़कर 13.46 मिलियन हो गया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने मंगलवार को बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में हवाई अड्डे पर 12.49 मिलियन यात्रियों का आना-जाना हुआ।”
एमआईएएल ने कहा जून में 4.39 मिलियन यात्रियों ने सफर किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर 59,775 डोमेस्टिक और 21,519 इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक मुवमेंट रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की तुलना में चार फीसदी से ज्यादा है।
आंकड़ों के मुताबिक, 6.9 मिलियन से ज्यादा यात्रियों ने मुंबई से दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच सफर किया।