Punjab: विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Punjab: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की दो दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, लेकिन सत्र की कार्यवाही को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवैध करार दे चुके है, कांग्रेस का कहना है कि राज्यपाल पहले ही इस सत्र को अवैध करार दे चुके हैं.

कांग्रेस सत्र की कार्यवाही में जरूर शामिल होगी मगर जिस तरह से ये सत्र बुलाया गया है ये पूर्ण रूप से जनता के पैसे की बर्बादी है। वहीं पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही दो दिनों तक चलेगी ।वहीं सत्र की कार्यवाही में सबसे पहले दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी गई है, फ़िलहाल सत्र की कार्यवाही को दोपहर 12:30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Punjab:  Punjab:

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम भेजे गए पत्र में राज्यपाल ने लिखा कि मुझसे 16वीं पंजाब विधानसभा के चौथे बजट सत्र के अधीन 20 अक्तूबर से दो दिवसीय विशेष सत्र में तीन वित्त विधेयक पेश करने की अनुमति मांगी गई है। यह वित्त दि विधेयक पंजाब फिस्कल रिस्पांसिबिलीटी एंड बजट मैनेजमेंट (संशोधन) बिल 2023, दि पंजाब जीएसटी (संशोधन) बिल 2023 और दि इंडियन स्टांप (पंजाब संशोधन) बिल 2023 हैं।

बता दे कि राज्यपाल ने लिखा कि वह अपने 24 जुलाई, 2023 और 12 अक्तूबर, 2023 के पत्रों में स्पष्ट कर चुके हैं कि इस तरह का सत्र बुलाना स्पष्ट रूप से अवैध है और विधानमंडल की स्वीकृत प्रक्रियाओं व अभ्यास और संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *