Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर एक्शन में भाजपा, अयोध्या महारैली हुई रद्द

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhusan Sharan Singh)  के मामले में बीजेपी (BJP) आलाकमान एक्शन में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने पहलवानों के मामले में बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। सूत्रों की मानें तो हाईकमान के निर्देश पर ही बृजभूषण ने 5 जून को होने वाली प्रस्तावित रैली रद्द की है। बीजेपी ने बृजभूषण से रैली न करने को कहा था। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि आज ही महिला पहलवानों के आरोप सामने आए हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है ।

Wrestlers Protest :

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराए गए हैं। पहली एफआईआर में बालिग पहलवानों के आरोपों से जुड़ी है और दूसरी नाबालिग रेसलर्स के आरोपों पर आधारित है। बालिग पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण ने कथित रूप से कई बार छेड़छाड़ की। गलत तरीके से उन्हें छुआ। यहां तक कि सांस चेककरने बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी। नाबालिग पहलवान का आरोप है कि बृजभूषण ने उनसे फिजिकल रिलेशन की भी डिमांड की थी।

Wrestlers Protest :

पहली एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 354( महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D(पीछा करना) और 34 ( सामान्य इरादे) के तहत दर्ज की गई है। प्रथमिकी में बृजभूषण और WFI सचिव विनोद तोमर का नाम है।
शिकायतकर्ता का दावा है कि PMO में एक बैठक के दौरान, उनसे बार-बार होने वाले यौन, भावनात्मक, शारीरिक, शारीरिक आघात के बारे में बात की थी।

Wrestlers Protest:  बता दें कि पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में जन चेतना रैली का आह्वान किया था। बीजेपी सांसद बृजभूषण ने इस रैली में 11 लाख लोगों के उनके समर्थन में आने का दावा किया था, लेकिन शुक्रवार (2 जून) को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने रैली को रद्द करने की घोषणा कर दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *