लाखामंडल में भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के पुत्र जुबिन नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगने की अपील की। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में जनता बदलाव चाहती है। कहा कि चकराता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जीत के बाद क्षेत्र का विकास करेंगे। और युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में लगातार 65 साल तक कांग्रेस ने राज किया है, अब बदलाव का समय है जनता का भाजपा के पक्ष में लगातार समर्थन मिल रहा है।