भाजपा प्रत्याशी के पिरान कलियर की जनता को गधा तुल्य कहने पे आग बबूला हुए शादाब आलम।
शादाब आलम ने कहा इस तरह का बयान भाजपा और उनके नेताओं की मांसिकता दर्शता है।
ये पिरान कलियर समेत पूरे उत्तराखंड के मतदाताओं का अपमान है।
जो प्रत्याशी जनता का सम्मान नहीं कर सकता उसको चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं।
इनका नामांकन रद्द होना चाहिए और मुनीश सैनी को समस्त उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जनता इस अपमान का 14 तारीख को जवाब ज़रूर देगी, आम आदमी पार्टी हमेशा से आम जनता की आवाज़ बन कर खड़ी रही है।