Politics: उत्तर-पूर्व को बाकी भारत से जोड़ने का काम मोदी सरकार में हुआ- जे. पी. नड्डा

Politics: असम के कोकराझार में एनडीए के उम्मीदवार जयंता बसुमतारी के समर्थन में हुई जनसभा में नड्डा ने कहा कि अपनी नीति के तहत कांग्रेस ने उत्तर पूर्व के क्षेत्र को देश की मुख्यधारा से नहीं जुड़ने दिया। उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी और हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार की कोशिशों का नतीजा है कि ये हिस्सा अब देश से सीधे जुड़ सका है। बीजेपी की सहयोगी युनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ने बसुमतारी को कोकराझार से उम्मीदवार बनाया है और यहां वोटिंग सात मई को होनी है।

जे पी नड्डा ने कहा कि उत्तर-पूर्व को बाकी देश से जोड़ने का काम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में हुआ। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक इस क्षेत्र की अनदेखी की और देश से अलग-थलग रखा।

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि “अगर अंधेरा समझ नहीं आएगा तो उजाले का महत्व समझ नहीं आएगा, अगर बुरे दिन याद नहीं रखोगे तो अच्छे दिन का महत्व समझ नहीं आएगा। आप ड़िमांड करते थे, अफ्सपा हटाओ, अफ्सपा हटाओ, एएफएसपीए हटाओ। आज सत्तर प्रतिशत से ज्यादा त्रिपुरा में, मिजोरम में, मेघालय में, अरुणाचल प्रदेश में, असम में एएफएसपीए हटा दिया है, इसको हमको ध्यान रखना चाहिए। कांग्रेस के नेता अभी बता रहे थे, प्रमोद जी कि वो आए थे, उन्होंने यहां कुछ चर्चा की है। क्या था कांग्रेस की नीति। आपको अकेलेपन में रखो, आइसोलेट रखो, आपको अंधकार में रखो, आपको इग्नोरेंस में रखो। आपको इग्नोरेंस के साथ आपको अलग थलग रखो। आपको जोड़ने का काम किसी ने किया तो वो एनडीए की सरकार मोदी सरकार और हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *