Politics: पश्चिम बंगाल में एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले पर बीजेपी प्रवक्ता का बड़ा बयान

Politics:  बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल में एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले पर कहा कि ये टीएमसी के लोगों ने किया था। उन्होंने कहा कि टीएमसी का मतलब है ‘तालिबानी माइंडसेट एंड कल्चर’। नई दिल्ली में शहजाद पूनावाला ने कहा कि एनआईए की टीम पर हमला राज्य सरकार के संरक्षण में किया गया था।

एनआईए अधिकारियों को ले जा रही एक गाड़ी पर शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में ग्रामीणों ने उस समय हमला कर दिया जब वे 2022 बम विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां गए थे। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “आज उसी की देखा-देखी जब एक एनआईए की टीम भूपतिनगर पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर में 2022 के बम विस्फोट केस की जांच करने के लिए पहुंचती है जो कि एक टीएमसी के नेता के घर में हुआ था जिसमें तीन लोग मारे गए थे तब उसी प्रकार से जिस प्रकार से संदेशखाली 1.0 हुआ, संदेशखाली 2.0 करवा कर एनआईए की टीम के ऊपर सुनियोजित ढंग से, राज्य संरक्षित हमला करवाया जाता है ताकि जो जांच एनआईए करना चाहती है आतंक के विषय में, ब्लास्ट के विषय में उस आतंक के विषय में रोड़ा अटकाया जा सके, ठीक उसी तरीके से जिस प्रकार से संदेशखाली में भ्रष्टाचारा की जांच में रोड़ा डालने के लिए और शाहजहां को बचाने के लिए एक सुनियोजित ढंग से हमला करवाया गया था ईडी के ऊपर।”

इसके साथ ही कहा कि “यह हमला सोचा समझा प्रयोग है और ये टीएमसी मतलब तालिबानी मानसिकता और कल्चर वाले लोगों ने किया है, इसका सीधा-सीधा प्रमाण आज मिलता है। एक बात और और स्पष्ट हो रही है ममता दीदी के कालखंड में, ममता दीदी के इस तालीबानी माइंडसेट एंड कल्चर वाले रिजीम में जो केंद्रीय एजेंसी हैं उनके खिलाफ हिंसा और राजनैतिक हिंसा का संस्थागतिकरण हो चुका है, भ्रष्टाचार का संस्थागतिकरण हो चुका है और आतंक को संरक्षण देने का भी संस्थागतिकरण हो चुका है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *