PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात में जन्म लेना सम्मान की बात है, जहां भारतीय दार्शनिक स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ था। पीएम मोदी ने स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी 200वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मेरा सौभाग्य रहा कि स्वामी जी की जन्मभूमि गुजरात में मुझे जन्म मिला है। उनकी कर्मभूमि हरियाणा लंबे समय तक मुझे भी उस हरियाणा के जीवन को निकट से जानने समझने का और वहां कार्य करने का अवसर मिला। इसलिए स्वाभिक तौर पर मेरे जीवन में उनका एक अलग प्रभाव है। उनकी अपनी एक भूमिका है। मैं आज इस अवसर पर महर्षि दयानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं, उन्हें नमन करता हूं।”