Haldwani: पीड़ित के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की लगाई गुहार

Haldwani: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में बीते गुरुवार को हुई हिंसा के बाद अब भी पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है, एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।,पूरे हल्द्वानी शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

हिंसा में बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले प्रकाश कुमार की मृत्यु हो गई, प्रकाश नैनीताल घूमने आए थे। पीड़ित का परिवार सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहा है। प्रकाश कुमार की बहन मधु सिंह ने कहा, “हम सरकार से अपील करते हैं कि हमें वित्तीय सहायता दी जाए क्योंकि वो अकेला था जो परिवार के लिए कमा रहा था।”

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की हिंसा में छह दंगाई मारे गए जबकि 60 लोग घायल हो गए। बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी भी लागू है लेकिन शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। शहर में लगभग 1100 सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं।

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि “10 तारीख को हमें मालूम हुआ, मैसेज मिला फोन जब उसका बंद आ रहा था तो हल्द्वानी थाने से फोन आया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है, आप लोग आ जाइए यहां पर। यही मैसेज मिला हम लोगों को। वहां पर हमारे बहनोई रहते हैं दिल्ली में तो हम लोग वहां से संपर्क किए कि आप वहां जल्दी पहुंच जाइए। यहां से हम लोग जल्दी नहीं पहुंच सकते हैं एक्सीडेंट का बात था, तो हमारे बहनोई पिंटू जी हैं वो गए हुए हैं तो उन्होंने जब देखा और बताया कि उनके सर पर गोली लगी हुई है वो अब एक्सपायर कर गए हैं। सरकार से हम अपने परिवार को चलाने के लिए गुजारा भत्ता जो भी हो हमें दें सरकार। हमारा परिवार कैसे चलेगा वही हमारे परिवार को चलाने वाले और कमाने वाले थे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *