New Delhi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी मुख्य चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में मौजूद पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को भी बैठक में शामिल होने आते देखा गया।
ये पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक है और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
बीजेपी ने पिछले हफ्ते आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।