Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के विकास के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय दिया और इस बात पर जोर दिया कि उनके सहयोग के बिना ऐसी प्रगति नहीं की जा सकती थी। राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह हमारा कोई करिश्मा नहीं है, एक सांसद होने के नाते मैंने सहयोगी की भूमिका निभाई है, जबकि यहां के जन प्रतिनिधियों ने जो कहा, वो होता रहा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के सांसद भी हैं, वो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3,666 करोड़ रुपये की 206 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ में है, इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “लखनऊ में विकास का जो मॉडल हमें देखने को मिल रहा है। वास्तव में वो अटल जी का जो सपना था, जो संकल्पना थी, उसे जमीन पर उतारने का कार्य माननीय रक्षा मंत्री जी ने किया है। चाहे वो सही पथ कब बना था, जब वो सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार में थे। और किसान पथ लखनऊ वासियों को मिलने जा रहा है। लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होने जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि “यहां पर डीआरडीओ की मदद से रक्षा मंत्रालय लखनऊ में जो ब्रह्मोस मिसाइल सेंटर का बनाया है उसका जो डेवलपमेंट और रिसर्च का जो सेंटर है। यहां पर उद्घाटन का कार्यक्रम भी माननीय रक्षा मंत्री के द्वारा होने जा रहा है। ये हमारे युवाओं को नए स्टार्टअप स्थापित करने और स्पीड से कार्य करने के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा।”
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह कोई हमारा करिश्मा नहीं है कि मैंने कोई कमाल कर दिया है यहां का सांसद रहते हुए। मैं ये कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी लखनऊ में हुआ है, मैं मुख्यमंत्री जी का पूरा सहयोग, पूरा वो हर रहा है। मैं समझता हूं कि ये सारे काम किसी भी सूरत में संभव नहीं। ये बैठे-बैठे यहां पर मुझसे पूछ रहे थे मुख्यमंत्री और कोई काम अगर छूटा हुआ हो तो मुझे बतलाइए, जल्दी से दो-तीन दिन के अंदर कर देंगे।”