Lok Sabha: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 370, एनडीए को 400 से ज्यादा मिलेंगी सीटें- अमित शाह

Lok Sabha: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों के मन में कोई संशय नहीं है क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी 370 सीट जीतेगी और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन में से पहले पांच साल विपक्षी दल के शासनकाल में खोदे गए ‘‘गड्ढे’’ को भरने में चले गए और अन्य पांच (विकास की) नींव रखने में लगाए गए।

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की 1,950 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद यहां कहा, ‘‘उन्हें (मोदी को) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। नींव पर एक शानदार इमारत बहुत तेज गति से बनेगी।’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं कल कर्नाटक में था और मैंने जनवरी में 11 राज्यों का दौरा किया। लोकसभा चुनाव (के नतीजे) के बारे में किसी भी राज्य में कोई संशय नहीं है। पूरे देश में ये माहौल है कि बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 से ज्यादा सीट मिलेंगी।’’

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने कई कार्यों को गति और दिशा दी तथा ऐसे लक्ष्य पूरे किए जिनकी कल्पना करना मुश्किल था। अमित शाह ने कहा कि ”उन्हें (मोदी को) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए और बहुत तेजी से नींव पर एक शानदार इमारत खड़ी हो जाएगी।’ मैं कल कर्नाटक में था और जनवरी में 11 राज्यों का दौरा किया। लोकसभा चुनाव (नतीजे) को लेकर किसी भी राज्य में कोई सस्पेंस नहीं है. पूरे देश में माहौल बन रहा है कि बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इसमें कोई शक नहीं कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे। करीब 550 साल से देश के हर व्यक्ति को अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार था। 22 जनवरी को हमने इसे देखा और आज हमारे पास राम लला का एक सुंदर मंदिर है जो दुनिया को आश्चर्यचकित करता है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *