Karnataka Election Results 2023 : प्रियंका गांधी चुनावी नतीजों के बीच शिमला के जाखू हनुमान मंदिर पहुंची, पार्टी के लिए की पूजा-अर्चना

Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं, रुझानों में कांग्रेस ने बढत बनाई हुई है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी शिमला के जाखू हनुमान मंदिर पहुंच गयी हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए दुआ की. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शिमला के प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने की पहुंची. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की. उनके मंदिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया है कि – “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.’ उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Karnataka Election Results 2023 : Karnataka Election Results 2023 : कांग्रेस को बहुमत :

कुछ समय पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘मैं अजेय हूं, मुझे बहुत भरोसा है, हां, मैं आज अजेय हूं.’साफ है पार्टी में कर्नाटक चुनाव परिणामों की वजह से खासा जोश है. कर्नाटक विधानसभा वोटों की गिनती के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है,

इसके बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की जीत पर कहा कि- “कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद। ये आपके मुद्दों की जीत है। ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है। ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है। कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं। आप सबकी मेहनत रंग लाई। कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी। जय कर्नाटका, जय कांग्रेस।”

Karnataka Election Results 2023 :  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए बाद एग्जिट पोल पर भी कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया था और आज वोटों की गिनती शुरू होने के साथ अनुमान सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने चुनावी प्रचार और रैली के दौरान सत्ता में आने पर पांच ‘गारंटी’ को लागू करने का वादा किया है. इनमें हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, सभी घरों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त, बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की योजना के साथ ही कई वादे शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *