Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लहराया कांग्रेस का परचम, कांग्रेस कार्यालयों में जश्न का माहौल

Karnataka Election Results:  कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तीजे आ रहे हैं, रुझानों में कांग्रेस बढत बनाये हुए है, इसके बाद कांग्रेस पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है, तो कांग्रेस कार्यकर्त्ता आतिशबाजी भी कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुला ली है. कहा जा रहा है कि विधायकों के लिए 5 स्टार होटल में 50 कमरे बुक कर दिए दिए गये हैं.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के रुझानों में BJP को बड़ा झटका लगा है और सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी 119 सीटों पर, बीजेपी 72 सीटों पर और जेडीएस 26 पर आगे है. रुझानों के बाद कांग्रेस ने जीते हुए विधायकों के लिए बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक कर दिए हैं और उनसे रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा है. इसके साथ ही कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी तय गयी है.

Karnataka Election Results:

Karnataka Election Results:

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 24 सीटों के रुझान :

कांग्रेस- 136

बीजेपी- 72

जेडीएस- 25

अन्य- 8

Karnataka Election Results: बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था, रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन रुझानों में कांग्रेस बढत बनाये हुए है. लेकिन अभी कर्नाटक में 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी में वोटों का अंतर 1 हजार से कम का है.. इसके साथ ही कांग्रेस को कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर भी बन गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *