UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने बढ़त बरकरार, किस पार्टी से कौन मरेगा बाजी ?

UP Nikay Chunav: यूपी नगर निगम चुनावों में वोटों की गिनती जारी है, उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों के रिजल्ट के लिए मतगणना हो रही है. इस चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है, निकायों चुनावों के रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

नगर निगम चुनावों की काउंटिंग सुबह से जारी है, लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है.  बीजेपी 17 में से कई शहरों में आगे चल रही है. अगर सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर की बात करें तो  भाजपा की बड़ी जीत होती दिख रही है.

UP Nikay Chunav:

अभी तक मेयर पद की 17 सीटों में से 15 पर बीजेपी, जबकि 1 सीट पर बसपा और एक पर अन्य आगे है, तो वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष पद की दौड़ में 199 सीटों  से आए रुझानों पर से 86 पर बीजेपी, 41 पर सपा, 23 पर बसपा, 05 पर कांग्रेस बढत बनाये हुए है.


ग्रेटर नोएडा दनकौर नगर पंचायत-

तीसरे चरण तक कुल वोट

रोशनी देवी, निर्दलीय (रिक्शा) : 2704
राजवती, BJP (कमल) : 2628
पूनम , बसपा : 412
गौरा, सपा : 276
नोटा : 08

दनकौर से 3 राउंड-

रोशनी देवी निर्दलीय-2704
राजवती बीजेपी-2628

UP Nikay Chunav: 

UP Nikay Chunav:

जेवर नगर पंचायत-

निर्दलीय प्रत्याशी नारायण माहेश्वरी आगे
5795 वोटों निर्दिया प्रत्याशी नारायण मशेश्वरी को मिले,
दूसरे स्थान पर सपा के औरंगजेब अली को मिले 2653 वोट मिले,
तीसरे स्थान पर बीजेपी के धर्मेंद्र अग्रवाल,
बीजेपी प्रत्याशी को मिले 1502 वोट


जांगीरपुर नगर पंचायत-

निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र आगे,
निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र को पड़े 777 वोट,
BSP प्रत्याशी फरमाई 764 वोट के साथ दूसरे स्थान पर,
निर्दलीय प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को पड़े 748 वोट,
तीनों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर

 गाजियाबाद –

11 राउंड
लोनी नगर पालिका
आप – 3714
आरएलडी – 54767
भाजपा – 48895
बसपा – 13580
एआईएमआईएम – 3411
कांग्रेस – 2794
नोटा – 859

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *