Jaipur News: महिला आरक्षण विधेयक लाकर बीजेपी महिलाओं के साथ धोखा- कांग्रेस सांसद

Jaipur News: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी महिला आरक्षण विधेयक पर कहा कि बीजेपी महिलाओं के साथ धोखा कर रही है, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 44 साल के संसदीय करियर में ऐसा कोई बिल नहीं देखा, जिसके लागू होने की तारीख भी पक्की न हो।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में गहलोत सरकार ने जितना काम किया है, वो राजस्थान में बीजेपी की सभी सरकारों से कई ज्यादा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि गहलोत सरकार में जहां भी अपराध हुए हैं, 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार में अपराधी पकड़े नहीं जाते और अगर पकड़े भी जाते हैं तो जेल से बाहर आने पर उन्हें माला पहनाई जाती है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि “ये आरक्षण लाए हैं, 44 साल मुझे हो गए हैं सांसद या विधायक बने हुए, मैंने ऐसा विधेयक देखा ही नहीं है। कब लागू होगा उसकी तारीख ही नहीं है। कह रहे हैं शायद हम 2029 तक लागू करें, हो ही नहीं सकता। 10-11 साल तक जनगणना होगी और फिर परिसीमन और तीन-चार साल चलेगा। वो एक धोखा है जो महिलाओं के साथ कर रहे हैं।”

Jaipur News: Jaipur News:

प्रमोद तिवारी ने कहा कि “गहलोत सरकार ने पिछले पांच साल में जितना काम किया और इसलिए सत्ता विरोधी लहर नहीं है। पांच साल जितना काम किया है, बीजेपी की आज तक जितनी सरकारें बनी हैं, उनको आप एक पल्ले पर रख दें और पांच साल के काम को दूसरे पल्ले पर रख दें तो ये पांच साल बीजेपी की राजस्थान की पांच साल की राजनीति पर भारी पड़ेंगे। देखिए जहां पर घटनाएं होती हैं बीजेपी सरकार में, उन में अपराधी पकड़े नहीं जाते। पकड़े जाते हैं और फिर छूट के आते हैं तो उन्हें माला पहनाई जाती है। गहलोत सरकार में जहां कहीं भी अपराध हुए हैं 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *