G20 Summit : जम्मू-कश्मीर में G20 बैठक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनएसजी कमांडो को किया तैनात

G20 Summit : जम्मू-कश्मीर में जल्द ही G20 बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तो संवेदनशील इलाकों में कमांडो भी तैनात किए गए हैं।

जी-20 बैठक से पहले आतंकियों की साजिश को नाकाम करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं, एक तरफ dal lake पर कमांडो बोटिंग से निगरानी रख रहे हैं और आसमान में भी ड्रोन के जरिए आतंकियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

G20 Summit :G20 Summit :

सुरक्षा जांच अभियान : 

सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा है कि जी20 बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में वारदात हो सकती है, ऐसे में यहां अशांति और अस्थिरता फैलाने का प्रयास किया जा सकता है। जिसके मद्देनजर जी20 इवेंट से पहले एनएसजी कमांडो ने लाल चौक में एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज की। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो ने अगले सप्ताह होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर के लाल चौक में छानबीन और सुरक्षा जांच अभियान चलाया। अधिकारियों का कहना है कि अभ्यास के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एनएसजी के जवान भी थे साथ ही 22 से 24 मई तक होने वाले जी20 कार्यक्रम से पहले ऐसे ही सुरक्षा रखी जाएगी।

G20 Summit : जम्मू कश्मीर में बैठक से पहले सुरक्षा हर तरीके से चाक चौबंद कर दी गई है, चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है की जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही एनएसजी के जवान भी तैनात किए गए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने कमांडो व्हीकल तैनात कर दी है जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं, सुरक्षा बल जम्मू में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *