Jaipur News: राजस्थान में 2000 और 500 करोड़ों के नोट बरामद, स्पेशल टीम कर रही जांच

Jaipur News: राजस्थान में जयपुर के एक सरकारी दफ्तर मिले 2000 और 500 रुपये के करोड़ों के नोट मिलने के साथ ही सोने का बिस्किट भी बरामद हुए हैं। सरकारी दफ्तर की अलमारी से लगभग 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपये की नकदी बरामदी हुई है, अब पुलिस इस मामले की जांच कर ही है।

देश में बीते कल यानि 19 मई को 2 हजार के नोटों को लेकर आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया था, अब 2 हजार के नोट के सर्कुलेसन पर रोक लगा दी गई है और आगमी 30 मई तक बैंक से इसे बदला जा सकेगा। लेकिन इसके एक दिन बाद ही 2 हजार के करोड़ों नोट बरामद हो गए हैं, राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक सरकारी दफ्तर के बेसमेंट में रखी अलमारी से यह खजाना मिला है। जानकारी के अनुसार योजना भवन के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT)में करोड़ों के 2000 और 500 रुपये के नोट बरामद हुए हैं साथ ही एक किलो सोना का एक बिस्किट भी बरामद हुआ है।

Jaipur News:

Jaipur News:

इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहना है कि सारे नोट 2000 और 500 रुपये के हैं और संदेह के आधार पर 7-8 लोगों से पूछताछ की जा रही है। विभाग के ही एक अधिकारी ने पुलिस को अलमारी की रखी नकदी और सोने के बिस्किट के बारे में बताया। नकदी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि योजना भवन के DOIT डिपार्टमेंट के बेसमेंट से आधार कार्ड का कामकाज देखने वाले यूआईडी विभाग की अलमारी में करोड़ों की धनराशि बरामद हुई है। वहीं पूरे विभाग से इस रकम और अलमारी के जिम्मेदारी लेने को कोई भी तैयार नहीं है।

Jaipur News: जानकारी के अनुसार योजना भवन में फाइलों को स्कैन कर डिजिटल करने का काम चल रहा है, ऐसे में सैकड़ों फाइलों को स्कैन करने का काम किया जा चुका है, लेकिन UID विभाग के बेसेमेंट में रखी दो अलमारियों की चाबी कई दिनों से नहीं मिल रही थी, जिस कारण यह फाइलें स्कैन नहीं हो पाई थी। आज अलमारी से नकदी और सोना निकलने के बाद कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है और 7 से 8 कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा रही है, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *