Delhi: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एएपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत समेत केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने हर फेज में मेट्रो परियोजना के काम में दिक्कतें पैदा कीं।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके मंत्रालय ने दिल्ली में 53,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लागू की हैं, उन्होंने कहा कि एएपी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुए दुर्व्यवहार के मुद्दे पर सीएम ने चुप्पी साधी हुई है।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि ना इसने आयुष्मान भारत को लागू किया, जिसमें पांच लाख रुपये की सुविधा हर परिवार को एक साल के लिए मिलती है। मोहल्ला क्लिनिक्स बनाए। वो मोहल्ला क्लिनिक्स कहां थे, मुझे ये कहने से नफरत हो रही है कि ये काउ शेड में थे, जिनमें कंपाउंडर बैठता है। ये तो नॉर्मल केस में आप इधर-उधर की कहानियां बनाकर इससे निकल सकते हैं। जब महामारी का सामना करना पड़ा़, तो आपके सारे मोहल्ला क्लिनिक्स कुछ नहीं कर पाए। फिर क्या हुआ, हमें आगे आना पड़ा, हमने ही दवा खरीदी भी और बनाई भी। इन्होंने और कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? जो हमारी पब्लिक सेक्टर में वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी थी, वो भी इन्होंने 2014 से पहले खत्म कर दी थी कांग्रेस ने। वो माननीय मोदी जी ने जब महामारी का सामना करना पड़ा 2020 की शुरू में, हमने भारत में ही वैक्सीन बनाई। हमने 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन फ्री में दी। उस समय भी ये मुख्यमंत्री जी कह रहे थे कि हम तो खुद प्रोक्यूर करें। क्यों? इनके कॉन्सेप्ट में प्रोक्यूरमेंट का मतलब कट्स। प्रधानमंत्री आवास योजना इन्होंने नहीं लागू की, मैं मान सकता हूं, ओ अंकल अपने लिए तो शीशमहल बना लिया, एक प्रधानमंत्री आवास योजना का आउटसाइड सीएलएसएस नहीं है और अपना शीशमहल बना लिया। हम शराब के खिलाफ हैं, इन्होंने सबसे बड़ा शराब का घोटाला कर लिया।”