Dara Singh Chauhan : दारा सिंह चौहान ने थामा भाजपा का दामन, कहा- 2024 में भाजपा की झोली में होंगी 80 सीटें

Dara Singh Chauhan : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने सोमवार को अपने विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा। इसके दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) भी मौजूद थे। इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा, आज देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया के तमाम मुल्क मोदी जी के पीछे चलने के लिए परेशान हैं। जिस तरह पीएम मोदी, अमित शाह काम कर रहे हैं 2024 में तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा के सिपाही के रूप में मेरी घर वापसी हुई है। 2024 में 80 की 80 सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी ।

Dara Singh Chauhan :  Dara Singh Chauhan :  

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि, मंत्री दारा सिंह चौहान का भाजपा परिवार में स्वागत करते हैं 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा ने 73 सीट जीता था 2019 में महागठबंधन के सामने हमने 64 सीट जीता था। 2024 में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बार 80 सांसदों की फौज तैयार हो रही है। देश की राजनीति समझने वाले है दारा सिंह चौहान अमित शाह से मुलाकात के बाद हम समझ गए थे कि अब देर नही उनका भाजपा में आगमन पर 2024 में यूपी में एकतरफा फूल खिलेगा भाजपा का आज विपक्ष की बैठक है। बैंगलोर में उसका मतलब नही है कोई, सब एक दूसरे के सामने शर्ते थोप रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *