Weather Update: अप्रैल से जून तक लोगों को झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD की भविष्यवाणी

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में बे-मौसम बरसात ने फसलें बर्बाद कर दी है तो मौसम सुहाना भी हो गया है। लेकिन IMD ने अप्रैल से जून तक के मौसम के लिए की भविष्यवाणी के दी है, जिसके अनुसार अप्रैल से जून तक लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा, तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

Weather Update: 

 Weather Update:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, देश के ज्यादातर इलाकों में अप्रैल से लेकर जून तक तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है, विभाग का कहना है कि भारत के अधिकांश हिस्सों में जैसे मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी में सामान्य से अधिक गर्मी रहने वाली है, हालांकि उत्तरपश्चिमी कुछ इलाकों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र में मौसम सामान्य बना रहेगा।

Weather Update: आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने गर्मी को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ जगहों पर सामान्य से ज्यादा गर्मी का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके अनुसार उत्तरपश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र कई इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, तो पूर्वी या पूर्वोत्तर में कम बारिश की संभावना है।

 Weather Update:

वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत में तापमान सामान्य या उससे कम रहने की आशंका है, मौसम विभाग का कहना है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है, जिससे लोगों को समय से पहले गर्मी को झेलना पड़ेगा और जनजीवन प्रभावित रहेगा। इससे पहले भी मार्च और फरवरी के महीने में समय से पहले गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *