Vande Bharat : मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat :मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, पीएम नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर रहे उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि कुछ समय बाद भारतीय रेलवे का कायाकल्प हो जाएगा और इसको लेकर पिछले 9 साल से कवायत जारी है, अब मध्य प्रदेश पुरानी चीजों को छोड़कर विकास की नई गाथा लिखेगा।

Vande Bharat :

Vande Bharat : 

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण :

पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे, जहां भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी ने ट्रेन का लोकार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जिससे यहां के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इससे क्षेत्र के विकास भी होगा साथ ही छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को आने जाने में बहुत राहत रहेगी। पीएम ने कहा कि भारतीय रेलवे के जरिए छोटे व्यापारियों का काम देश के हर कोने तक पहुंच सकेगा।

Vande Bharat : पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा चुका है, लगभग 6 हजार स्टेशनों पर वाई-फाई और 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी लग चुका है। पूरे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस युवा पीढ़ी में काफी प्रचलित है और इन ट्रेनों की ज्यादातर फुल रहती हैं साथ ही देश के हर कोने से इस चलाने की मांग हो रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का अभियान तेजी से चल रहा है।

Vande Bharat : 

उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर रेल नेटवर्क का बिजलीकरण हो गया है, जिसमें 11 राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल हो गया है। देश के बजट में से रेलवे के लिए हर साल रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है, एमपी में भी 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है। वहीं दूसरी तरफ वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं, जिससे करीब 1 लाख लोग खरीदारी भी कर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *