Weather Alert: उत्तरी राज्यों में 5 दिनों तक लू का अलर्ट, भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत?

Weather Alert: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है, एक तरफ पश्चिमी तटों इलाकों में बिपारजॉय चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है। तो दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तरी राज्यों में गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है।

उत्तरी राज्यों में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है, अब IMD ने अगले 5 दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि आगामी 14 जून को बिपारजॉय चक्रवात गुजरात के तटों पर एंट्री कर सकता है और इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चल सकती हैं। जिसके मद्देनजर गुजरात सरकार ने नुकसान से निपटने के लिए SDRF और NDRF एजेंसियां अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।

Weather Alert:  

गर्मी का सितम :Weather Alert:  

मौसम विभाग के अनुसार बिपारजॉय चक्रवात के कारण मुंबई, गुजरात और केरल के पास समुद्र में ऊंची लहरे उठने के साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश होनी भी शुरू हो गई है, जिससे हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। तो दूसरी ओर आज से 5 दिनों तक कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू चलेगी।

Weather Alert: वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में तापमान बढ़ने से गर्मी का सितम जारी रहेगा, हालांकि लू चलने की कोई संभावना नहीं है। राहत कि खबर है कि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में 15-16 जून को बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। लेकिन यह राहत केवल कुछ दिनों के लिए होगी और मानसून के आने तक लोगों को तेज गर्मी से जूझना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *