Stock Market : आज भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 64,000 के पार

Stock Market : भारतीय शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स( Sensex) पहली बार 64,000 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 19,000 के आंकड़े के पार पहुंचा है। बीएसई सेंसेक्स में सुबह से ही शानदार तेजी देखी जा रही है। लेकिन दोपहर के ट्रेड के दौरान निवेशकों की जोरदार खऱीदारी के चलते 64,000 के आंकड़े को पार करते हुए 64,037 के लेवल तक जा पहुंचा। जबकि निफ्टी( nifty) 194 अंकों की तेजी के साथ 19,000 के ऐतिहासिक लेवल को पार करते हुए 19,011 के लेवल पर जा पहुंचा।

Stock Market : 

Stock Market  

सेंसेक्स को 64,000 के पार ले जाने में टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी और लार्सन के शेयरों का हाथ रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 हरे निसान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 47 शेयर तेजी के साथ और 3 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 19,000 के पार जाने में सबसे बड़ा योगदान अडानी समूह(Adani Group) के शेयरों का रहा है। जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के चलते निफ्टी में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के 4.54 फीसदी और 3,42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Stock Market : इसके अलावा टाइटन, JSW स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर भी डेढ़ फीसदी तक मजबूत हैं। हालांकि प्राइवेट बैंको के शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में निफ्टी का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है। साथ ही ग्लोबल मार्केट से आ रहे पॉजिटिव संकेतों ने निफ्टी को मजबूत करने कार्य किया है, जिसके सहारे इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *