UP Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

UP Cabinet Meeting:  राजधानी लखनऊ में आज योगी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें संस्कृति स्कूलों से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ और कुशीनगर को कृषि विश्वविद्यालय के साथ कौशांबी-चित्रकूट को सौगात मिली।

योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी है, इसमें महात्मा बुद्ध कृषि व कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव पास हुआ और व्यापारियों के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही चित्रकूट के दिव्यांग विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा भी दिया गया है। तो कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। वहीं चित्रकूट में रामभद्राचार्य दिव्यांगजन स्कूल सरकार संचालित करेगी और इसमें 50% दिव्यांग, 50% सामान्य छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

UP Cabinet Meeting:  UP Cabinet Meeting: 

कैबिनेट के फैसलों के तहत कौशांबी में इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फूड और सिराथू से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली और महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कुशीनगर को मंजूरी के साथ ही वृक्षारोपण अभियान 2023 को लेकर प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही प्रदेश में पौधरोपण अभियान 2023 के तहत 35 करोड़ वृक्षारोपण किए जाएंगे, तो नई टाउनशिप स्थापना नीति के संबंध के साथ ही प्रयागराज विवि के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हुआ है। वहीं प्रयागराज विवि का नाम राजेंद्र प्रसाद विवि किया गया है और मेजर ध्यानचंद्र राज्य खेल विवि स्थापना को मंजूरी तो संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों की मरम्मत का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें मरम्मत का 95 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

UP Cabinet Meeting:  इसके अलावा मथुरा में छाता चीनी मिल को शुरू किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया और प्रयागराज विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है और इसके तहत18 से 60 साल के उद्यमी आवेदन कर पाएंगे। मथुरा और आगरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी और उत्तर प्रदेश टाउनशिप योजना को भी मंजूरी दे दी है जिसमें दो लाख से कम आबादी के आधार पर गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *