Srinagar: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का नया जत्था बालटाल आधार कैंप के लिए रवाना हुआ।
सुरक्षा कर्मियों के साथ पंथा चौक यात्री निवास से 25 बसों में 453 यात्री बालटाल आधार कैंप के लिए रवाना हुएम 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।
पिछले साल साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “हम बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आए हैं। हमारी कल यात्रा है बहुत ही अच्छा बंदोबस्त किया हुआ है इन्होंने यात्रियों की सेफ्टी के लिए, मन खुश हो गया यहां पर रह के सेफ्टी देख कर, बहुत ही अच्छा लगा।”