Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से पहले बाजारों की बढ़ी रौनक, इन राखियों की सबसे ज़्यादा डिमांड

Raksha Bandhan: भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आने में महज कुछ ही समय बाकी रह गया है, रक्षाबंधन भाई-बहनों के बीच मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन बहन अपने भाइयों को रक्षा-धागा बंधती हैं और भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार सभी राज्यों में अपनी-अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार मनाई जाती है. बाज़ारों में रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक ख़ूब देखने को मिली रही है, बहनें बाज़ारों में रंग-बिरंगी राखियाँ की ओर से ख़रीदी जा रही हैं, वहीं इस बार भगवान की राखियों की सबसे ज़्यादा डिमांड देखने को मिल रही हैं।

Raksha Bandhan:  Raksha Bandhan

बाज़ारों में राखी को लेकर काफ़ी रौनक़ देखने को मिल रही है, दुकानदारों का कहना है कि इस बार जन्माष्टमी भी नज़दीक है, ऐसे में कृष्ण के बाल रूप और राधा कृष्ण की राखियाँ सबसे ज़्यादा ख़रीदी गई हैं, वहीं लोगों की तरफ़ से भगवान की आकृतियों की राखियों की माँग सबसे ज़्यादा हो रही है। लोगों की तरफ़ से भगवान की राखियों को स्पेशल आडर देकर बनवाया गया है, इसके अलावा भगवान गणेश की मूर्तियों की राखि की थालियाँ लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है।

Raksha Bandhan:  यह त्यौहार भाई-बहन के खट्टे-मीठे और सौहार्दपूर्ण रिश्ते की याद दिलाता है, इस दिन बहनें भाई को तिलक करके उसके राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की प्रतिष्ठा की सदा रक्षा करने का वचन देता है। भले ही भाई बहन में नौंक-झोंक देखने को मिलती है, लेकिन इस दिन सारे गिले शिकवे मिटा कर इस त्यौहार को मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *