UP News: यूपी पुलिस ‘तीसरी आंख’ से क्रिमिनल्स पर कस रही शिकंजा, लगभग 6000 सीसीटीवी कैमरे

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए अपराध कंट्रोल करने की जुगत में जुटी है। बात करें मेरठ की तो मेरठ में अपराध को रोकने के लिए पुलिस तीसरी आंख से निगरानी कर रही है। पुलिस फोर्स के साथ साथ पूरे ज़िले में करीब 6000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी के जरिए एलईडी वॉल पर पूरे शहर का नजारा दिखता है। जहां भी समस्या है तुरंत पुलिस टीम रवाना कर दी जाती है और इन सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस घटनाओं का खुलासा भी जल्द से जल्द कर पा रही है।

ये नजारा मेरठ के पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम का है। जहां हर पल सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटर की जाती है। किसी भी अपराधिक घटना या दुर्घटना से निपटने के लिए पुलिस अपनी तीसरी आंख का इस्तेमाल करती है। करीब 6000 सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरे जिले को निगरानी में रखा हुआ है। इन सीसीटीवी की निगरानी मेरठ के कंट्रोल रूम द्वारा भी की जा रही है। जहां पर 24 घंटे डेडीकेटेड टीम इन कैमरे को देखती हैं और रिस्पांस करती है।

UP News: UP News

वहीं इसके अलावा कई अन्य कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। ताकि मॉनिटरिंग ठीक ढंग से हो सके। आपको बता दे कि शहर में कैमरे लगाने का टारगेट लगभग पूरा हो चुका है। वहीं देहात में हर गांव को कैमरे की निगरानी में लाने का काम जारी है।

UP News: वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी के आदेश के क्रम में ऑपरेशन दृष्टि के तहत शहर के हर संवेदनशील इलाके में कैमरा लगाने की कवायद जारी है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिलेभर में लगाए गए इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने हाल ही के दौरान हुई 18 घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की अभी जिले भर में और भी ऐसी जगह चिन्हित की जा रही है जहां पर सीसीटीवी लगाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *