Raghav Chadha : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है, उन्हें फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित किया है और उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है साथ ही सदन में उनके आचरण को बेहद नंदनीय बताया गया है. जिसके बाद उनका बयान समाने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी सवाल उठाने वाले को सस्पेंड करना चाहती है
राघव चड्ढा ने कहा कि- “इसी हफ्ते मुझे कमेटी ऑफ प्रिविलेज के दो नोटिस आ चुके हैं। शायद ये भी अपने आप में रिकॉर्ड होगा। सदन के अंदर विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता। विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाता है। इसी मानसून सत्र में तीन आम आदमी पार्टी के एमपी को सस्पेंड किया गया है। संजय सिंह, सुशील कुमार रिंकू, और मुझे। पहली बार भारत के इतिहास में देखा गया होगा कि लोकसभा में विपक्ष की जो सबसे बड़ी पार्टी होती है। जो इस समय कांग्रेस पार्टी है उसके सदन के नेता को सस्पेंड कर दिया। यानी की ये लोग चाहते हैं कि कोई आवाज न उठाए। कोई भी इनसे सवाल न पूछे। हर शख्स को सस्पेंड कर दो।”
Raghav Chadha : 
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी सवाल उठाने वाले को सस्पेंड करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को निलंबित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक नियमों के उल्लंघन, कदाचार, अपमानजनक रवैये और अवमाननापूर्ण आचरण के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।
Raghav Chadha : उनका निलंबन पीयूष गोयल के पेश किए गए प्रस्ताव के बाद हुआ, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 के लिए प्रस्तावित चयन समिति में उच्च सदन के चार सदस्यों के नाम शामिल करने के लिए आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।