UP News: घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांव का संपर्क मार्ग डूबा, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किल

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगड़ी में महुला गढ़़वल बाध के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। इसके साथ ही घाघरा के कटान से किसान भूमिहीन होते जा रहे हैं, घाघरा नदी का तांडव शुरू हो गया है, ऐसे में लोग आने जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं.

घाघरा नदी का बढ़ता जलस्तर किसानों के लिए आफत बनता जा रहा है, तटवर्ती गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। लगभग आधा दर्जन गांव का संपर्क मार्ग डूब गया है, आने जाने वाले लोगों का नाव ही सहारा है। खरैलिया ढाला, मानिकपुर, मसूरियापुर, साहडीह, वाका, बुढ़नपट्टी ,हाजीपुर ,पुलिया से संपर्क मार्ग लोगों का टूट गया है.

UP News: UP News

वहीं बाढ़ चौकियां अभी भी औपचारिक रूप से चलाई जा रही है। घाघरा नदी का जलस्तर, बदरहुवा नाले पर 71.89 मीटर हो गया और डिघिया नाले पर न्यूनतम जलस्तर 68.90, खतरा बिंदु 70.40 अधिकतम 72.59 मीटर है।

वहीं घाघरा नदी जहां आबादी की जमीन को काट रही है, तो वहीं पर खेती योग भी जमीन कट रही है. अब तक देवाराखास राजा के बगहवा में हरिजन बस्ती के रामकरण पुत्र स्वरूप वीरेंद्र पुत्र परदेसी द्वारिका पुत्र अर्जुन दुईज पुत्र सहाबल आदि की खेती योग जमीन घाघरा नदी काट चुकी है. तो वहीं पर आबादी की तरफ बढ़ने लगी है और स्थानीय लोगों के घरों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, लोग अपने सामानों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *