Odisha Train Accident: ओडिशा के दर्दनाक रेल हादसे वाले ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा, आवाजाही शुरू

Odisha Train Accident:  ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे वाले ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। रविवार देर रात से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 2 जून से बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन में ही राहत-बचाव और मरम्मत कार्य के लिए रुके रहे।

हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर जब पहली ट्रेन रवाना की गई, तब रेल मंत्री हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई। हमारा लक्ष्य लापता लोगों को खोजना है। यह कहकर वे भावुक हो गए।

Odisha Train Accident:

वहीं बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद रविवार (4 जून) को ओडिशा पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट इस हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेल हादसे के बारे में किसी भी तरह का भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचे।

Odisha Train Accident: 

ओडिशा पुलिस ने कहा, झूठे और भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Odisha Train Accident:  ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने रविवार सुबह दावा किया कि हादसे में 288 नहीं, बल्कि 275 लोगों की जान गई है। उन्होंने कहा कि कुछ शव दो बार गिन लिए गए थे, इस वजह से मृतकों की संख्या में गड़बड़ी हुई। हादसे में 1,175 लोग घायल हुए, जिनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ो पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हमारे पास हादसे में जान गंवाने वालों की लिस्ट बढ़ रही, लेकिन उनके पास घट रही है। हादसे में पश्चिम बंगाल के 162 लोगों की जान गई है। अब तक पूरी लिस्ट नहीं मिल पाई है। बहुत से ऐसे लोग भी यात्रा करते हैं जो लिस्ट में नहीं होते। 182 शवों की अब तक पहचान नहीं हुई है।

Odisha Train Accident:Odisha Train Accident: 

बहानगा बाजार स्टेशन के आउटर पर टकराई थीं तीन ट्रेन

हादसा 2 जून को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ था। रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। तीसरे ट्रैक पर आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *