Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ की 174 बटालियन और जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकियों से मुठभेड़ कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है।