Jammu-Kashmir: स्कूल बच्चों ने ह्यूमन चेन बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

Jammu-Kashmir: जम्मू के एक निजी स्कूल में स्कूली बच्चों ने ह्यूमन चेन बनाकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की, बच्चों ने ह्यूमन चेन से ‘मतदान’ शब्द लिखा और लोगों में चुनाव के प्रति जागरूकता पैदा की।

ह्यूमन चेन के जरिए छात्र-छात्राओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। ह्यूमन चेन के जरिए स्कूली बच्चों ने चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी के महत्व को बताया साथ ही देश के भविष्य को आकार देने में आम नागरिक की भूमिका पर भी जोर दिया।

बता दे कि देशभर में आम चुनाव के लिए 19 अप्रेल से सात चरणों में वोटिंग होगी। जम्मू में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छात्रों “हमें अपने पैरेंटस को बोलना चाहिए। मम्मा-पापा को बोलना चाहिए और हमारे घर में जो गार्जन हैं और 18 साल से प्लस जो ब्रदर-सिस्टर है हमें उनसे बोलना चाहिए की इंडिया को वोट दें, क्योंकि एक वोट जो है हमारी जिंदगी के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। जैसे अगर हम वोट देंगे तो कोई अच्छे नेता आएंगे। वो हमारे इंडिया के लिए सुधार करेंगे। वो हमारे इंडिया को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। अच्छी फैसिलिटीज देंगे।”

छात्रों का कहना है कि “हमने इसलिए रैली निकाली है कि इंडिया के लिए वोट करें, 18 से जो प्लस हैं वो वोट डाले, इंडिया के लिए बेटर एजुकेशन मिले, ब्राइट फ्युचर हो सबके लिए। बच्चे जो पढ़ नहीं सकते, जो गवर्नमेंट स्कुल में पढते हैं, जिनके पास पैसे नहीं है वो अच्छे से पढ पाए, उनकी एजुकेशन पूरी हो, फाइन मिले, अच्छी तरह हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *