Heatwave: उत्तर प्रदेश में गर्मी की वजह से गंगा घाट सूने

Heatwave: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाटों पर सन्नाटा दिख रहा है, वजह है लगातार बढ़ती गर्मी, यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, मौसम विभाग ने लू का भी एलर्ट जारी किया है। गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन के उपायों पर सैलानियों का रुख मिला-जुला है, गंगा में नाव चलाने वालों को रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं। नावों का इस्तेमाल करने वाले सैलानियों की संख्या बेहद कम है।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों को अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

सैलानियों का कहना है कि “गर्मी तो ज्यादा है, थोड़ा मतलब सरकार ये भी देखे कि कई जगहों पर पानी वगैरह डाल दिया तो चलने में दिक्कत ना हो, गर्मी महसूस ना हो पांव में, जलन सी नहीं होती है। बच्चे भी बहुत लोग घुमते रहते है, पैदल बहुत सारे यात्री आ रहे हैं, मतलब उनके पांव जल रहा है थोड़ा कम से कम पानी डाल देते तो अच्छा रहता। लोगों को बहुत सारी दिक्कत है, आने-जाने में भी समस्या है। सब लोग परेशान है, गवर्नमेंट के पास जो संकल्प है वो तो सब कर ही रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *