Election: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में युवाओं के बीच विकास और रोजगार अहम मुद्दा

Election: कुरूक्षेत्र के युवाओं के बीच धीमी गति से हो रहा विकास और बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं, कुरूक्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले कई मतदाता अपनी लोकसभा सीट में धीमी गति से हो रहे विकास से खुश नहीं हैं।

कुरूक्षेत्र की निवासी खुशबू कहती हैं, “बीजेपी सरकार के तहत पिछले 10 सालों में विकास हुआ है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। मुझे नई नौकरी के अवसर और ज्यादा विकास की उम्मीद है।” कुरूक्षेत्र निवासी लक्ष्मी ने कहा, “मेरा मुख्य मुद्दा रोजगार है। बहुत सारे शिक्षित लोग हैं लेकिन उनके पास नौकरियां नहीं हैं। वे अलग-अलग देशों में पलायन कर रहे हैं लेकिन उन्हें वहां भी कोई नौकरी नहीं मिल रही है।”

पहली बार मतदाता बने युवक का कहना है कि “मैं वोट देने के लिए उत्साहित हूं लेकिन समझ नहीं पा रहा हूं कि किसे वोट दूं, बीजेपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम कर रही है लेकिन राज्य और जिला स्तर पर सरकार ठीक से काम नहीं कर रहा है।” कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने उद्योगपति नवीन जिंदल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नवीन जिंदल ने 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन 2014 में बीजेपी उम्मीदवार से ये सीट हार गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि “10 साल से भाजपा की सरकार है तो विकास तो हुआ है देश में लेकिन मेरे नजरिए से जितना में उम्मीद करती हूं कि मेरी सरकार नए नए डेवलेपमेंट लाए और नई नई जॉब अपॉर्चुनिटी हो, विकास करे देश तो उतना नहीं हो रहा है। तो मैं अपेक्षा करूंगी कि मैं जिस सरकार को वोट दूं तो वो युवाओं के बारे में सोचे, पब्लिक से घुले मिले उनके बारे में सोचे, जैसे जो चल रहा है हर एक मुद्दे से जुड़कर देश में विकास करें और गरीबी रेखा को अपग्रेड करने की कोशिश करे।”

लोगों का कहना है कि “उनका मुख्य मुद्दा रोजगार को लेकर है क्योंकि आज के टाइम पर जो युवा है, वो बहुत ज्यादा बेरोजगार है। आज के टाइम में पढ़े लिखे लोग बहुत हैं, लेकिन जैसे कि हमारे देश में काम नहीं है तो वो बाहर जा रहा है, विदेशों में जा रहा है तो वहां पर भी जाकर उनको कुछ काम नहीं मिल रहा है। काम तो हो रहा है और काम हो भी रहा है और आगे भी होगा क्योंकि देखिए कुरुक्षेत्र की जो रेलवे लाइन है, रेलवे सड़क है रेलवे स्टेशन जाती है वो उसको जो है अतिक्रमण हटाकर किस तरह से बनाया गया है और मुख्य मार्केट है वहां पर कितना विकास हुआ है। आप देखेंगे कि सड़कें टूटी फूटी होती थीं। आप देखेंगे कि वहां से ऊपर फ्लाइओवर बनाया जा रहा है औऱ शिक्षा को लेकर भी जो यहां की सरकार है केंद्र की और हरियाणा की और उसका असर कुरुक्षेत्र में भी होगा और आगे चलकर विकास होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *