Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, यहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के लिए राजौरी जिले के डाक बंगले में पोलिंग कर्मचारियों के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, राजौरी में 25 सितंबर को पोलिंग होगी,
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि “इलेक्शन का प्रॉसेस अभी चल रहा है और 25 तारीख को डिस्ट्रिक्ट राजौरी में इलेक्शंस हैं। इसके लिए जो हमारा पोलिंग स्टाफ है, उसकी ट्रेनिंग्स, मल्टी लेवल की ट्रेनिंग की जा रही हैं और अलग-अलग कैटेगरी वाइज अलग-अलग बैचेज में, छोटे-छोटे बैचेज में इनकी ट्रेनिंग की जा रही है। ये इन्श्योर करने के लिए कि ट्रेनिंग अच्छी क्वालिटी की इन्श्योर की जाए। आज मैंने भी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया और लगभग डेढ़ घंटे का जो सेशन था, उसमें हिस्सा लिया। बहुत फोकस है कि हमारे जो पोलिंग पार्टीज हैं, पोलिंग पर्सनेल्स हैं, वो वेल ट्रेंड हों। अपने पोलिंग स्टेशंस में किसी भी तरह की उनको कोई डाउट ना हो। यहां पे वो पूरा इलेक्शंस के रिगार्डिंग जो भी डाउट हो, उसको क्लियर करें और फिर पोलिंग के लिए जुटें।
अधिकारियों ने बताया कि पोलिंग कर्मचारियों की ट्रेनिंग का मकसद चुनाव को सलीके से संचालित करना है। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन दौर में पोलिंग होगी।