H3N2 Cases In India: H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा, स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

H3N2 Cases In India: देश में H3N2 वायरस के साथ ही कोरोना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार से ज्यादा हो गये हैं और H3N2 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

एकबार फिर से देश में कोरोना के केस सामने आने लगे हैं, देश में पिछले 3 हफ्तों से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली। बीते 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच कोरोना के 1 हजार 8 सौ 98 नए मामले सामने आए थे, जो इसके पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से करीब 63 फीसदी ज्यादा हैं। केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इसके लक्षण जैसे खांसी और खराश तीन हफ्ते तक रह रही है, कोरोना को लेकर पिछले दो सालों से लोग घरों से बाहर नहीं निकले थे। जिससे कोरोना के केस सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन अब लोग सार्वजनिक जगहों पर फिर से निकलने लगे हैं जिस कारण कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं।

H3N2 Cases In India:

H3N2 Cases In India

देश में H3N2 वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। जिस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों कहना है कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन इसी के साथ फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, विशेषज्ञों ने H3N2 से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है, बता दें कि पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।

H3N2 Cases In India:

H3N2 Cases In India:

आईसीएमआर की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो-तीन महीनों से इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सब-टाइप H3N2 फैल रहा है, देश के कई हिस्सों में लोगों में इसी स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन्फ्लुएंजा-ए वायरस के H3N2 स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों को 2-3 दिनों तक तेज बुखार बना रहता है, इससे संक्रमित मरीज के शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में जलन के साथ ही मरीज को लगातार दो हफ्ते तक खांसी होती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि होली के बाद H3N2 फ्लू के मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है, एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि H3N2 वायरस हर साल इस दौरान म्यूटेशन करता है और बूंदों के माध्यम से फैलता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से पहले सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी जगहों पर ही वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

H3N2 Cases In India: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि साल के इस समय में जब भी मौसम में बदलाव होता है, तो इन्फ्लूएंजा होने की संभावना अधिक होती है…. देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार मौतों की खबर भी सामने आ रहे हैं। H3N2 इन्फ्लूएंजा की वजह से हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के एक-एक मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है…इसी के साथ देश में अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना और H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि H3N2 वायरस यह कोरोना के जैसे ही फैलता है…स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इससे बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *