Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा इन तीन नेताओं को देगा जिम्मेदारी, खास ‘प्लान’ तैयार

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से अपनी कमर कस ली है, इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है। सूत्रों कि मानें तो इस चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह नहीं बल्कि तीन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही बीजेपी ने 400 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।

Lok Sabha Election: 

Lok Sabha Election:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है, साल 2019 में जिन सीटों पर भाजपा को हर का मुहं देखना पड़ा था, उन सीटों के लिए खास तैयारी की जा रही है, बता दें कि bjp हरी हुई 160 लोकसभा सीटों के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी, इन सीटों पर मिले फीडबैक के आधार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार खास रणनीति बना रहे हैं और 160 सीटों को दो अलग-अलग भागों में बांटा जाएगा। तो भाजपा ने राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सुनील बंसल और तरुण चुग को जनसभा और रैलियों की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 45 रैलियां भी आयोजित हो सकती है।

बीजेपी का टारगेट :
Lok Sabha Election: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में 282 का आंकड़ा पार कर लिया था, तो इस बार बीजेपी ने 400 सीटों का टारगेट रखा है। जिसके लिए भाजपा पार्टी हर तरह से तैयारी में जुटी हुई है, पहले चरण का प्रचार अभियान में 160 सीटों पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद दूसरे चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले 80 सीटों के लिए रैलियां और 80 सीटों पर गृहमंत्री अमित शाह जनसभाएं करेंगे। बाकी बची हुई 383 सीटों के लिए बाद में कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे.

Lok Sabha Election:

Lok Sabha Election:

विपक्ष की रणनीति :
वहीं विपक्ष की तरफ से अभी तक किसी भी की रणनीति बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है, कई कोशिश के बाद भी विपक्ष अभी तक 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ एक चेहरे कीओ लेकर सहमति नहीं पाया है। जहां कांग्रेस बिखरी हुई दिखाई दी रही है और भारत जोड़ों यात्रा का नॉर्थ पूर्वी राज्यों के चुनाव पर कोई असर ना होना, कहीं ना कहीं चुनाव में जीत को लेकर संशय बन हुआ है, तो बीजेपी को टक्कर और तीसरा मोर्चा कमान संभालन के लिए नेतृत्व पर सवालिया निशान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *