Gwalior: पीएम देशभर में 16 हवाई अड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास -ज्योतिरादित्य सिंधिया

Gwalior:  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देशभर में 16 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि 75 साल में पहली बार पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 मार्च को 16 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, यह कार्यक्रम 10 मार्च को सुबह 10 बजे शुरू होगा।”

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश से वर्चुअली जुड़ेंगे जहां वे राज्य में छह हवाई अड्डों को समर्पित करेंगे और एक की आधारशिला रखेंगे, सिंधिया ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा दिल्ली में लोगों को समर्पित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री 16,000 से18,000 करोड़ रुपये की लागत के कुल 16 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “पहली बार 75 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व में एक नहीं दो नहीं पांच नहीं दस नहीं लेकिन 16 विमान तलों का उद्घाटन और शिलान्यास साथ में किया जा रहा है। 10 तारीख को सुबह नौ या साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

इसके साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे उत्तर प्रदेश से, उत्तर प्रदेश में अकेले सात विमान तलों का कार्यक्रम है, छह विमान तलों का लोकार्पण है। विश्व का द्वितीय सबसे बड़ा विमान तल का लोकार्पण दिल्ली में होने जा रहा है, तो 16 विमान तल, कुल मिलाकर 16 से 18 हजार करोड़ रुपये की शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से होने जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *