गोवा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के साथ ही 40 विधानसभा सीट वाले गोवा में पार्टी अब तक 26 प्रत्याशियों का चयन कर चुकी है। बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोट पड़ने वाले हैं। इस बार बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं।