EPF Interest Rate: त्योहार के सीज़न में कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती हैं ब्याज दरें

देश के करोड़ों कर्मचारियों को होली के मौके पर सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल, सरकार EPFO पीएफ पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 12 मार्च को को गुवाहाटी में करेगी, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों पर फैसला किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी इस बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर तय करेगा और फिर अपनी सिफारिशें वित्त मंत्रालय को सौंपेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बार EPFO की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है।
8.5 फीसदी की दर से मिल रहा ब्याज
EPFO अभी कर्मचारियों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है। यह पिछले 7 सालों का निचला स्तर है। मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने EPFO की ब्याज दरों को घटा दिया था। इसके बाद से नौकरीपेशा लोगों को इसी दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है।
गौरतलब है कि EPFO की ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फैसला केंद्रीय न्यासी बोर्ड लेता है। इस बैठक में कई बड़े बिंदुओं पर फैसला हो सकता है। इसके बाद में सीबीटी अपने निर्णय को सरकार के सामने पेश करता है, जिसके बाद में ही सरकार इस पर फैसला लेती है। फिलहाल ये बैठक 12 मार्च को होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *